MCB and MCCB. दोस्तों यह दोनो ही इलेक्ट्रिकल के सर्किट ब्रेकर ( Eectrical Circuit Breaker ) है, जिनका काम फाल्ट शॉर्ट सर्किट ( fault short circuit ) के समय ऑटोमैटिक बंद ( Trip main power supply off ) होकर हमारे उपकरण को सुरक्षा देना होता है। लेकिन इस दोनों की लोड कैपेसिटी पॉवर अलग अलग काम ( work ) होता है।

MCB and MCB Use work . एमसीबी और एमसीसीबी का इस्तेमाल वर्क लोड

MCB का इस्तेमाल Low Load Current लोड सर्किट में किया जाता है जबकि MCCB का इस्तेमाल HEAVY Load CURRENT लोड सर्किट में किया जाता है।

MCCB and MCB

MCB full form / Miniature Circuit Breaker

MCB pole Type.

SP. 1 pole / Single pole

SPN. 1 pole MCB + 1 pole isolator / Single pole and neutral

DP. 2 pole / Double pole

TP. 3 pole / Three pole

FP. 4 pole / four pole

MCB

MCB की कैपेसिटी 100 एम्पिअर तक की होती है यानी की 100 एम्पिअर से ज्यादा की MCB नहीं आती है MCB के ट्रिप करने की क्रियाविधि को एडजस्ट नहीं कर सकते । MCB को 100 Amp से कम लोड के लिए सबसे अच्छा सर्किट ब्रेकर माना जाता है MCB थर्मल या थर्मल मैग्नेटिक ओपरेसन पे काम करती है। और MCB की interrupting rating (इंटरपतिंग रेटिंग) 18000 एम्पेयर तक होती है।

MCCB full form / Molded Case Circuit Breaker

MCCB Pole Type

SP. 1 pole / single pole

DP. 2 pole / Double pole

TP. 3 pole / Three pole

FP. 4 pole / four pole

MCCB

MCCB एक हज़ार (1000) एम्पिअर तक की आती है। MCCB के ट्रिप करने की क्रिया को एडजस्ट कर सकते हैं। MCCB और MCB भी एक ही तरह थर्मल तथा थर्मल मैग्नेटिक ओप्रेसन पे काम करता है। और MCCB 2500A का भी आता है पर जेनराली हर जगह नही मिलता है। और MCCB की interrupting rating (इंटरपतिंग रेटिंग) 2,00,000 तक होती है।

Thank you for watching and reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!