MCB

MCB use and Benifit. एमसीबी का उपयोग और फायदा क्या है और कितना प्रकार का होता है कौन कितना लोड पर चलता है।

MCB. दोस्तों एमसीबी एक इलेक्ट्रिक सर्किट ब्रेकर ( electric circuit breaker ) है जिसका उपयोग इलेक्ट्रिकल्स के मेन पावर सप्लाई लाइन वायर में किया जाता है ( LT power supply 220V/240V 415V/440V ) जिसका उपयोग घर या दुकान या फैक्ट्री कंपनी इत्याादि में किया जाता है। जिसका फायदा घर के इलेक्ट्रि्रिक वायर में किसी भी तरह का एमसीबी के कैपेसिटी से ज्यादा लोड होने पर ऑटोमेटिक ट्रिप करता है और इलेक्ट्रिक पावर सप्लाई बंद कर देता है या किसी भी तरह का शार्ट सर्कििट होने पर ट्रिप करता है और पावर सप्लाई बंद कर देता है जिससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है जैसे आग लग जाता है उससे बचाता है। एमसीबी जहां पर भी लगाया जाता है लोड के हिसाब से कैलकुलेशन करके लगाया जाता है।

MCB full form. Miniature Circuit Breaker. एमसीबी का पूरा नाम. मिनिएचर सर्किट ब्रेकर.

MCB work एमसीबी का काम.

Over Load, ओवर लोड

Short circuit शॉर्ट सर्किट… पर ट्रिप करता है यानी ऑटोमेटिक और सप्लाई को बंद कर देता है।

MCB type. एमसीबी का प्रकार।

1 Pole. एक पोल

2 Pole. दो पोल and SPN सिंगल पोल प्लस न्यूट्रल

3 Pole. तीन पोल and TPN तीन पोल प्लस न्यूट्रल

4 Pole. चार पोल

MCB

MCB. एमसीबी एक इलेक्ट्रिकल स्विच है और स्विच की तरह मेन वायर में कनेक्शन किया जाता है जो कि फ्यूज की तरह भी काम करता है. जब किसी सर्किट में करंट की मात्रा ज्यादा हो जाती है तब एमसीबी अपने आप बंद हो जाती है. और आज लगभग हर जगह थी उसकी बजाए एमसीबी को इस्तेमाल किया जाता है. एमसीबी ओवरलोड के कारण बंद होने पर थोड़ी देर बाद में हम इसे दोबारा है शुरू कर सकते हैं लेकिन फ्यूज को हमें बदलना पड़ता है जिसमें समय लगता है इसी कारण फ्यूज किस जगह एमसीबी को बढ़ावा दिया जाता है।

MCB Construction.

MCB Amp size. 1A, 2A, 3A, 4A, 6A, 10A, 16A, 20A, 25A, 32A, 40A, 50A, 63A, 100A for MCB.

MCB use कहां पर कौन सा एमसीबी उपयोग किया जाता है। जैसा कि हम सब जानते हैं एमसीबी का इस्तेमाल घरेलू और औद्योगिक स्तर पर किया जाता है इसलिए इसे अलग अलग प्रकार का बनाया जाता है यह मुख्यतः पांच प्रकार की होती हैं. जिन की सूची नीचे दी गई है.इन सभी को अच्छे से जानने के लिए हम एक उदाहरण का इस्तेमाल करेंगे जिसके लिए हम MCB का Full Load करंट या Rated करंट 10 Amp. मानेंगे.

B. Type MCB. अगर किसी एमसीबी का फुल लोड करंट 10 एंपियर है और वह Type-B एमसीबी है तो अगर उसके अंदर से 30 से 50 एंपियर करंट Flow हो जाता है तो वह एमसीबी ट्रिप हो जाएगी .

C. Type MCB. और इसी प्रकार अगर TYPE- C का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 50 से 100 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .

D. Type MCB. और इसी प्रकार अगर TYPE- D का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 100 से 200 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .

K. Type MCB. और इसी प्रकार अगर TYPE- K का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 100 से 150 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .

Z Type MCB. इसको हाई सेंसटिव mcb कहा जाता है। क्योंकि यह काफी कम समय मे ट्रिप तो होती है पर साथ साथ काफी छोटे फाल्ट को भी सेंस करके हमारे सिस्टम को सुरक्षा देती है। अगर Z type mcb मे से उसकी कैपेसिटी के ऊपर 2 से 3 गुना करंट निकलता है, तो यह mcb भी 0.01 सेकंड से कम समय मे ट्रिप हो जाएगी। और इसी प्रकार अगर TYPE- C का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 20 से 30 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .

और अधिक जानकारी के लिए या इलेक्ट्रिक से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर यूट्यूब ( Electric work center ) चैनल पर देख सकते हैं या पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर डॉट कॉम electricworkcenter.com पर पढ़ सकते हैं ।

Thank you for watching and reading.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!