MCCB, दोस्तों एमसीसीबी एक इलेक्ट्रिक सर्किट ब्रेकर ( electric circuit breaker ) है जिसका उपयोग इलेक्ट्रिकल्स में हेवी लोड पर या हेवी लोड को चलाने के लिए किया जाता है । ऐसे इलेक्ट्रिकल में और भी तरह के इलेक्ट्रिक सर्किट ब्रेकर आते हैं जैसे एमसीबी आरसीसीबी ईएलसीबी….. ( MCB RCCB/ELCB VCB OCB ) …………. इत्यादि। ( circuit breaker type list name click now ) यह थर्मोमेग्नेटिक डिवाइस है। इसका उपयोग हैवी करंट लोड HEAVY CURRENT सर्किट में किया जाता है।

MCCB Full form. (Molded Case Circuit Breaker) एमसीसीबी फुल फॉर्म. ( मोल्डेड के सर्किट ब्रेकर)

जिसका काम Work Type protection device.

  • Overload
  • Short Circuit

MCCB Pole type एमसीसीबी पोल टाइप

MCCB

एक पोल single pole

दो पोल Double pole

तीन पोल Three pole

चार पोल Four pole

MCCB Capacity power load

MCCB एक हज़ार (1000) एम्पिअर तक की आती है। MCCB के ट्रिप करने की क्रिया को एडजस्ट कर सकते हैं। MCCB और MCB भी एक ही तरह थर्मल तथा थर्मल मैग्नेटिक ओप्रेसन पे काम करता है। और MCCB 2500A का भी आता है पर जेनराली हर जगह नही मिलता है। और MCCB की interrupting rating (इंटरपतिंग रेटिंग) 2,00,000 तक होती है।

और अधिक जानकारी के लिए या इलेक्ट्रिक से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर यूट्यूब ( Electric work center ) चैनल पर देख सकते हैं या पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर डॉट कॉम electricworkcenter.com पर पढ़ सकते हैं ।

Thank you for watching and reading.

One thought on “MCCB क्या है।। what is mccb in Hindi.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!