1 KVA and 1KW inverter Battery

1 KVA inverter backup time hours

दोस्तों 1 kva और 1KW इन्वर्टर का बैकअप टाइम कितना मिलता है आज के आर्टिकल में पूरी तरह से जानेगे क्या और कितना लगता है। और कितना लोड कितना देर तक चलता है।

1 KW inverter and 1 KVA inverter

एक किलोवाट इन्वर्टर या एक केवीए इन्वर्टर का मतलब सिंगल बैटरी वाला इन्वर्टर सेटअप होता है जिसमे एक बैटरी और एक इन्वर्टर लगता है।

1 KVA and 1 KW Battery

एक किलोवाट इन्वर्टर या एक केवीए इन्वर्टर में बैटरी 80Ah, 100Ah, 135Ah, 150Ah, 160/165Ah, 180Ah, 200Ah, 220Ah, का लगता है। जो 12V का होता है। बैटरी टाइप Flat Plate, Tubular & VRLA (SMF) and Local. Battery होता है।

80Ah Battery
100Ah Battery
135Ah Battery
150Ah Battery
160Ah Battery
165Ah Battery
180Ah Battery
200Ah Battery
220Ah Battery

1 KW and 1 KVA inverter

एक किलोवाट या एक केवीए इन्वर्टर एक बैटरी 12V स्पोट करता है और यह इन्वर्टर जेनेरली 1500va से कम का होता है जैसे, 650VA, 750VA, 780VA, 800VA, 850VA, 900VA, 915VA, 950VA, 1000VA, 1050VA, 1100VA, 1150VA, 1200VA, 1250VA, 1300VA, 1350VA, 1400VA, 1450VA, इन सबका लोड लेने का कैपेसिटी 550watt से लेकर 1200watt होता है। हर कंपनी में अलग अलग VA और watt होता है। हर मॉडल में।

1 KVA and 1 KW inverter type

1. square wave inverter

2. sine wave inverter

Square wave and Sine wave inverter difference.

  1. साइन वेव इन्वर्टर की तुलना में स्क्वायर वेव इन्वर्टर में ज़्यादा हार्मोनिक डिस्टॉर्शन होते हैं यानी कि इसमें करेंट प्रवाह के लिए ज़्यादा ऊर्जा की खपत होती है तथा यह डिस्टॉर्शन महज़ ऊष्मा बनकर व्यर्थ होते हैं। ऐसे में हम जिस ऊर्जा का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं उसका भी भुगतान करना पड़ता है। लेकिन प्योर साइन वेव इन्वर्टर में किसी प्रकार के डिस्टॉर्शन की गुंजाईश नहीं होती है। इन इन्वर्टर की दक्षता बहुत ज़्यादा होती है और ये बिजली बिल की कटौती में भी मदद करते है
  2. अक्सर आपने देखा होगा कि पावर कट के दौरान इन्वर्टर से चलने वाले उपकरण जैसे पंखे में से घर्षण की आवाज़ आने लगती है। स्क्वायर वेव इन्वर्टर में होने वाले डिस्टॉर्शन के कारण यह आवाज़ होती है। लेकिन जैसा कि हमने ऊपर पढ़ा है, प्योर वेव इन्वर्टर में डिस्टॉर्शन नहीं होता है तो इससे चलने वाले उपकरणों में किसी प्रकार की ग़ैर ज़रूरी आवाज़ भी नहीं होती है।
  3. स्क्वायर वेव इन्वर्टर का इस्तेमाल करने से आप मोटर, इंडक्शन, या अधिक वोल्टेज वाले उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि इस तरह के इन्वर्टर से मिलने वाली बैकअप बिजली का वोल्टेज कभी कम तो कभी ज़्यादा होता रहता है, जो घरेलू उपकरणों के लिए बेहद ख़तरनाक है। लेकिन प्योर साइन वेव इन्वर्टर से वोल्टेज नियंत्रित रहता है और आप आसानी से अधिक वोल्टेज वाले उपकरण भी चला सकते हैं। इस फ़ायदे के कारण प्योर साइन वेव इन्वर्टर बड़ी संस्थाओं जैसे अस्पताल आदि में इस्तेमाल होते हैं।
Luminous 900VA Eco Watt Neo 1050 Square Wave Inverter. 756Watt
Luminous Rapid Charge 1650 UPS  Square Wave Inverter. 916 watts – 966 watts;
Luminous Zelio+ 1100 Home Pure Sinewave Inverter. 756 watt
Luminous Hercules Sine 1500 – Pure Sine Wave Inverter. 1176Watt
Luminous Inverter & Battery Combo for Home, Office & Shops (Eco Watt Neo 1050 Square Wave Inverter, Inverlast ILTT 18000N 150Ah Tall Tubular Battery), 756Watt
Luminous Inverter & Battery Combo with Trolley for Home, Office & Shops (Optimus 1250 Sine Wave Inverter, RC 24000 180 Ah Tall Tubular Battery & Trolley) 924Watt

Backup Time Around 1 KW and 1 KVA हर कंपनी में अलग अलग होता है हर मॉडल में फ़िर भी लगभग सबका एक होता है।

Inverter150Ah
Battery
180Ah
Battery
200Ah
Battery
220Ah
Battery
900VA
To
1500VA
300 Watt
3 hours
30 mints
300 Watt
3 hours
45 mints
300 Watt
4 hours
400 Watt
3 hours 15 mints
1KW and 1 KVA Backup Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!