Size Cable and Wire. दोस्तों आज हम लोग जानेंंगे 0.5 mm से लेकर 1000 mm (0.5mm to 1000mm) तक वायर और केबल साइज. क्योंकि सभी या कुछ साइज के वायर या केबल नहीं आता है कुछ नंबर अल्टरनेटिव होता है यानी कुछ टाइप कुछ केबल वायर नंबर के बाद कुछ गैप नंबर होता है जैसे 6 एमएम (6mm) के बाद सीधा 10 एमएम (10mm) होता है इसके बीच में 7 एमएम 8 एमएम 9 एमएम (7mm, 8mm, 9mm,) वायर और केबल wire & cable नहीं होता है या नहींं आता है। इसी तरह से बहुत से अल्टरनेटिव साइज़ होते हैं।

Cables and wire type. वायर और केबल टाइप.

Single stand. सिंगल स्टैंड.

Single stand सिंगल स्टैंड

Multi stand. मल्टी स्टैंड.

Multi stand मल्टी स्टैंड

All type cables and wire name List. सभी प्रकार के केबल और वायर का जानने के लिए क्लिक करें.

केबल कोर Cable core type टाइप भी होता है जैसे सिंगल/एक कोर डबल/दो कोर थ्री/तीन कोर फोर/चार कोर…….इत्यादि।

Wire and Cable वायर और केबल

Wire and Cables Size Chart. (International standard wire and Cables sizes)

0.5 mm

0.75 mm

1.0 mm

1.5 mm

2.5 mm

4.0 mm

6.0 mm

10 mm

16 mm

25 mm

35 mm

50 mm

70 mm

95 mm

120 mm

150 mm

185 mm

240 mm

300 mm

400 mm

500 mm

630 mm

800 mm

1000 mm

और अधिक जानकारी के लिए या इलेक्ट्रिक से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर यूट्यूब ( Electric work center ) चैनल पर देख सकते हैं या पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर डॉट कॉम electricworkcenter.com पर पढ़ सकते हैं ।

Thank you for watching and reading

9 thoughts on “Cable and wire size chart mm ।। All size cable & wire”
  1. […] Cables VS Wire. केबल और वायर में अंतर कुछ इस तरह होता है (Wire) जैसे वायर का प्रयोग छोटे साइड प्रोजेक्ट घर दुकान …………इत्यादि। कम लोड के लिए वायर का प्रयोग किया जाता है और वायर ज्यादा तर आपको 0.5mm wire से लेकर 70mm तक देखने और लगाने के लिए जनरली मिलेगा और वायर मल्टी स्टैंड और सिंगल स्टैंड multi strand and single strand wire दोनों तरह का होता है मल्टी स्टैंड काफी लूज और नरम होता है जो आसानी से कहीं पर भी मुड़ जाता है बैंड हो जाता है (Cables) और केबल का प्रयोग बड़े साइड प्रोजेक्ट प्लांट इंडस्ट्रियल……….इत्यादि। जहां ज्यादा लोड होता है वहां पर केवल का प्रयोग किया जाता है। और केबल 1.5 mm से लेकर 630mm तक जनरली साइज में आताा है और केवल ज्यादातर सिंगल स्टैंड में होता है और यह थोड़ा सा हार्ड होता है कहीं पर भी इसे मोड़ सकते हैं बैंड कर सकते हैं पर हार्ड होता है आसानी से नहींं मुड़ता है वायर की तरह केबल बैंड नहीं होता है । Wire Cables size mm […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!