Ola scooter S1.

Ola Electric Scooters भारत में लॉन्च हो गए हैं। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola S1 और Ola S1 Pro जैसे दो शानदार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। बेहतरीन डिजाइन, ज्यादा बूट स्पेस और शानदार परफॉर्मेंस वाले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, खासियत, सब्सिडी, सेल और ऑफर्स के साथ ही ईएमआई समेत सारी डिटेल्स देखें।

Ola S1 and S1 Pro Price कीमत.


Ola S1 की प्राइस 99,999 रुपये से शुरू होती है जो कि 1,39,999 रुपये
तक पहुंचती है। Ola S1 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका S1 एसटीडी है और S1 Pro टॉप वेरिएंट है जो 1,39,999 तक आता है।

engine Power Ola S1 and S1 Pro Electric Scooter.

Ola S1 और S1 Pro में air-cooled इंजन (engine) दिया गया है जो की अधिकतम पावर देता है.

Ola S1 and S1 Pro Colour रंग.


Ola S1और S1 Pro 10 अलग अलग रंगो में उपलब्ध है – मैट ब्लैक, Coral Glam, Millenial Pink, Porcelain White, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, Marshmellow, Anthracite Grey, Liquid Silver, Neo Mint.

ola scooter Coral red.
ola scooter Matte Black.
ola scooter Midnight Blue.
ola scooter Millenial Pink.
ola scooter Anthracite grey.
ola scooter Jet Black.

S1 Pro Ola scooter Specification.

Riding Range135 Km
Top Speed115 Kmph
Battery charging time6:30 Hrs
Power Rated5500 W
weight Kerb125 kg
Seat Height792 mm
Ola S1 Pro Specification.
 energy. Solar panels with wind stations on the island. 3d illustration
Solar Green Energy
Riding Range121 Km
Top Speed90 Kmph
Battery charging time5 Hrs
Power Rated5500 W
weight Kerb121 kg
Seat Height792 mm
Ola S1 Specification.

S1 Ola scooter Specification.

ola scooter Liquid Silver.
ola scooter Marshmallow.
ola scooter Porcelain White.
ola scooter Neo Mint.

Ola S1 and S1 Pro Features.

Ola ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कमाल के फीचर्स को शामिल किया है, जो कि देश में मौजूद किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नहीं मिलता है। कंपनी ने इस स्कूटर में ऑर्टिफिशियल साउंड सिस्टम दिया है, जिससे आप अपने मूड के अनुसार स्कूटर की आवाज को बदल सकते हैं। इस स्कूटर में कंपनी ने 4G कनेक्टिविटी सिस्टम दिया है, जिससे ये हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रहता है। आप अपने स्मार्टफोन को इस स्कूटर से कनेक्ट कर तमाम फीचर्स को ऑपरेट कर सकते हैं, जिससे स्कूटर को लॉक/अनलॉक सिस्टम भी शामिल है।

S1 and S1 Pro
Ola electric Scooter.

इतना ही नहीं ये स्कूटर आपकी आवाज भी पहचानता है इसमें वॉयस कमांड सिस्टम भी दिया गया है, जिससे आपको महज ‘Hey Ola’ कहना होगा और इसके बाद आप स्कूट में अपना मनपसंद म्यूजिक सुनने के साथ ही जीपीएस नेविगेशन या फिर किसी को कॉल भी कर सकते हैं। इसमें 7 इंच का ट्च स्क्रीन डिस्प्ले और स्पीकर भी दिए गए हैं।

Subsidy ola electric scooter S1 and S1 Pro.

सबसे ज्यादा सब्सिडी का लाभ गुजरात के लोगों को
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सबसे ज्यादा सब्सिडी का लाभ गुजरात के लोगों को मिलेगा।

Ola S1 Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इसके Ola S1 Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) है, वहीं Ola S1 Pro Electric Scooter की कीमत 139,999 रुपये है। अगल-अलग स्टेट में इसपर ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जैसे कि दिल्ली में स्टेट और FAME सब्सिडी के बाद Ola S1 की कीमत 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की कीमत 110,149 रुपये Avrs (एक्स शोरूम) हो जाती है।

Ola Electric Scooter. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, खासियत, सब्सिडी, सेल और ऑफर्स के साथ ही ईएमआई पर जाती है।

Booking and Dispatch Date Ola S1 and S1 Pro.

आपको बता दें कि ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 8 सितंबर से शुरू होगी और इसकी डिलिवरी अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। ऐसे में लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्मार्टफोन की तरह भी है, जिसमें आपको कॉलिंग और यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ ही कस्टमाइजेशन और नैविगेशन के साथ ही प्रोफाइलिंग की भी सुविधा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!