Single Battery and Solar Panels and Inverter Setup System Solution. Hindi

दोस्तों जब कही पर भी सोलर इन्वर्टर बैटरी का सिस्टम लगाया जाता है तो ये सवाल जरूर होता है कि कितना लोड चलाया जा सकता है या चलाया जाता है कितना का सेटअप लगाने पर इस आर्टिकल में एक बैटरी वाली सोलर इन्वर्टरसिस्टम के बारे में जानेंगे कितना लोड चलाया जाता है और क्या क्या चलता है।

Solar xyz Hindi.

Electrichindi.

Solar Battery. सोलर बैटरी क्या है। what is solar battery

सोलर बैटरी नार्मल बैटरी से अलग होता है। देखने में एक जैसा दिखाई देता है पर पॉवर कैपेसिटी बैकअप बिल्कुल अलग होता है। ज्यादा चलता भी है और warranty वारंटी भी नॉर्मल बैटरी से ज्यादा होती है। ऐसे नार्मल बैटरी को भी सोलर सिस्टम में भी लगाया जाता है और चलता भी है। पर थोड़ा फायदा सोलर बैटरी से कम होता है। बैटरी का साइज Ah में होता है। जैसे, 100Ah, 150Ah, 160Ah, 165Ah, 180Ah, 200Ah, 220Ah, ये साइज जेनेरली होता है। सोलर सिस्टम में लगया जाता है।

Solar Battery

Solar Inverter PCU. सोलर इन्वर्टर क्या है। what is solar inverter PCU

सोलर इन्वर्टर नार्मल इन्वर्टर से अलग होता है। नार्मल इन्वर्टर से अच्छा और बेहतर होता है और advanced technology एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर बनाया जाता है जिसमे स्मार्ट वर्किंग का सुबिधा मिलता है। जिसमे बैटरी को चार्ज करने में मदद करता है। सोलर इन्वर्टर 1500vA से नीचे के साइज में होता है। जैसे 900vA, 1100vA, 1200vA, 1300vA, 1400vA, ये जेनेरली साइज होता है। सोलर सिस्टम में लगया जाता है।

Solar inverter PCU

Solar Panels. सोलर पैनल क्या है।

सोलर पैनल जिसपे सूर्य या सूरज की रोशनी जिसे धूप भी कहा जाता है। जो सोलर पैनल पर लगने से इलेक्ट्रिकल एनर्जी बनाता है और पॉवर मिलता है। उसे सोलर पैनल कहा जाता है। सोलर वाट साइज में होता है। जैसे 100w, 120w, 150w, 160w, 165w, 180w, 190w, ये जेनेरली साइज होता है सिंगल बैटरी वाला सोलर सिस्टम के लिए जो 12V बैटरी को चार्ज करने के लिए लगाया जाता है। और 12V सिस्टम के लिए होता है।

Solar panel
Solar panel

Single Battery and inverter and Solar panels System.

Single Battery. एक बैटरी वाली सोलर सिस्टम से पँखा, लाइट, मोटर, वासिंग मशीन,…… इत्यादि चलाया जाता है। एक बैटरी वाली इन्वर्टर जो 1500vA से नीचे का होता है। हर कंपनी में अलग अलग vA नाम मॉडल बनाया जाता है जैसे 875vA, 900vA, 1050vA, 1100vA, 1250vA, 1400vA, 1450vA…….इत्यादि। आपको अलग अलग कंपनी में अलग अलग vA नाम होता है।

Solar xyz Hindi.

Electrichindi.

Sinlge Battery solar inverter system Load Run. एक बैटरी वाली सोलर इन्वर्टर पर क्या क्या चलाया जाता है।

ये निर्भर करता है कितना लोड चलता है। कितना देर तक जैसे कोई भी लाइट, पँखा, मोटर, वासिंग मशीन, होता है उसका लोड लेने का वाट होता है उसके ऊपर डिपेंट करता है कितना वाट लोड है। कितना देर तक बैकअप देगा। कितना Ah का बैटरी लगा है। और कितना vA का इन्वर्टर है।

Battery 150Ah, inverter 1100vA, Solar panels 150watt” “190watt Setup.

जब 150Ah की बैटरी लगता है तो वहाँ पर 150watt का तीन सोलर पैनल लगेगा या 190watt का 2 सोलर पैनल लगेगा। क्योंकि सूर्य की रोशनी हमेशा एक जैसा नही रहता है इसलिए प्रॉपर चार्जिंग के लिए। इतना लगाया जाता है।

Single Battery Solar System.

Solar charging in battery time. किसी भी बैटरी को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल को बैटरी के Ah से 2 टाइम्स सोलर वाट लगाने से 10 घण्टा सूर्य की रोशनी मिलती है तो बैटरी फुल चार्ज हो जाता है। जैसे बैटरी 150Ah है तो सोलर पैनल 150watt का दो सोलर पैनल लगेगा ।

150Ah बैटरी 1100vA इन्वर्टर 150watt तीन सोलर या 190watt 2 सोलर पैनल लगया जाता है तो कितना लोड कितना देर तक चलेगा।

Watt Load500 watt400 watt300 watt200 watt100 watt
Duration2 hours2 hours
20mints
3 hours4 hours
30mints
9 hours
time Backup

ये बैटरी के कंडिशन के ऊपर भी डिपेंट करता है और बैकअप चेन्ज हो जाता है।

Solar xyz Hindi.

Electrichindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!