ELCB, दोस्तों ईएलसीबी एक इलेक्ट्रिक सर्किट ब्रेकर ( electric circuit breaker) है जिसका उपयोग इलेक्ट्रिक वायरिंग केबिन वायर सर्किट पर किया जाता है जो हमारे घर या दुकान या कोई फैक्ट्री मैं लगाया जाता है यह (LT low tension- 220V/240V and 415V/440V) पावर सप्लाई पर लगाया जाता है ELCB को लगाने के पीछे मुख्य कारण हमारी खुद की सेफ्टी होती है। यह बात आप सभी को पता होना चाहिए। जिस तरह MCB का उपयोग हमारे उपकरण की सुरक्षा के लिए किया जाता है, ठीक उसी तरह आरसीसीबी का उपयोग (Human protection) मतलब हम इंसानो की सुरक्षा के किया जाता है।

ELCB full form, Earth-leakage circuit breaker
ईएलसीबी फुल का फॉर्म, अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर होता है
Rccb kya hai cilick Now आरसीसीबी क्या है जानने के लिए क्लिक करे.
ELCB / RCCB ईएलसीबी आरसीसीबी दोनों एक ही तरह के प्रोडक्शन वर्क करता है लेकिन कुछ ईएलसीबी आरसीसीबी पर सिर्फ आरसीसीबी लिखा होता है और कुछ ईएलसीबी आरसीसी पर सिर्फ ईएलसीबी लिखा होता है और कुछ ईएलसीबी आरसीसीबी पर एलसीबी आरसीसीबी दोनों लिखा होता है।

ELCB/RCCB Type pole
Double pole डबल पोल
Three pole थ्री पोल
Four pole चार पोल, में आता है और यह सिंगल पोल का नहीं होता है और इसका उपयोग सिंगल फेस और 3 फेस के मेन पावर सप्लाई पर किया जाता है 220V/240V – 415V/440V में। लेकिन ज्यादातर देखने के लिए Double pole डबल पोल Four pole चार पोल, मिलेगा।

ELCB/ELCB work
ईएलसीबी आरसीसीबी जब कहीं पर लगाया जाता है इसके इनपुट पावर सप्लाई जो दिया जाता है चाहे वह थ्री फेस हो या सिंगल फेस हो जो इसके आउटपुट से वायर मेन पावर सप्लाई करंट से कोई इलेक्ट्रिक उपकरण में कनेक्शन किया जाता है अगर वहां पर किसी भी तरह का लीकेज होता है चाहे आपका उपकरण हो या वायर में कहीं पर किसी भी तरह का डैमेज हो फॉल्ट हो या लिखित किसी भी तरह का थोड़ा सा भी हो जाने पर यह पावर सप्लाई बंद कर देता है
ELCB/RCCB mA
ईएलसीबी आरसीसीबी की ट्रिपिंग रेटिंग मिली एंपियर में आता है और इसकी लोड कैपेसिटी एंपियर में आता है जो लोड के अनुसार लगाया जाता है पर ट्रिपिंग के लिए आपको मिली एंपियर रेटिंग को सेलेक्ट करना होता है जैसे किसी घर में अगर हम लगा रहे हैं तो 30 मिली एंपियर का लगाना जरूरी होता है क्योंकि कोई भी इंसान को बचाने के लिए भी यह काम करता है कोई इंसान वायर को टच करता है तो यह ट्रिप कर जाता है करंट नहीं लगने देता है जैसे मिली एंपियर mA.
यह 10 mA, 30mA, 150mA, 300mA, 500mA, 1000mA की रेंज में आती है। लेकिन आपको ज्यादातर 30mA, 150mA, 300mA ही देखने को मिलेगी।
ELCB/RCCB ईएलसीबी आरसीसीबी कहीं पर भी लगाने से पहले जरूरी होता है यह चेक कर लेना की एलसीबी आरसीसीबी आपका खराब है या सही है क्योंकि ज्यादातर कुछ लोकल कंपनियां सही ईएलसीबी आरसीसीबी नहीं बनाती है और वह सही तरह से काम नहीं करता है जिससे किसी भी तरह का फाल्ट होने पर या लीकेज होने पर यह ट्रिप नहीं करता हैै पावर सप्लाई बंद नहीं होती हैै जिससे दुर्घटनाा हो जाताा है इसलिए जरूरी होता है हमेशााा ईएलसीबी आरसीसीबी सही लगाएं और हर महीने उसकी ट्रिपिंग बटन दबाकर जरूर चेक करें सही है या खराब है।
ELCB/RCCB testing ईएलसीबी आरसीसीबी को चेक करें
अधिक अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देखकर अच्छी तरह समझ सकते हैं कि यह से भी आरसीसीबी को कैसे चेक करें कि वह सही है या खराब है पूरी वीडियो को जरूर देखें ।
और अधिक जानकारी के लिए या इलेक्ट्रिक से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर यूट्यूब ( Electric work center ) चैनल पर देख सकते हैं या पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर डॉट कॉम electricworkcenter.com पर पढ़ सकते हैं ।
Thank you for watching and reading
Sar nice àap ka video dekh kar bahut kuchh sikha hu thanku sar mai Bihar se hu
Thanks
[…] ELCB क्या है ! rccb kya hai. […]