RCCB, दोस्तों आरसीसीबी एक इलेक्ट्रिक सर्किट ब्रेकर (electric circuit breaker) है। जिसका उपयोग घर कि इलेक्ट्रिक मेन पॉवर सप्लाई सर्किट ( Main power supply circuit ) पर लगाया जाता है जिससे किसी तरह की फॉल्ट या शार्ट सर्किट आग लगने से बचाता है । इसे एलटी LT सप्लाई में इस्तेमाल किया जाता है जो हमारे घर या दुकान या जहां पर इलेक्ट्रिक वायरिंग होती है और जो हमारा सिंगल फेस और थ्री फेस पावर सप्लाई ( 1 & 3 phase 220v/240v & 415V )से चलता है वहां पर इसे लगाया जाता है इलेक्ट्रिक में किया जाता है सर्किट ब्रेकर और भी टाइप के आते हैं। जैसे – Circuit breaker Name List and work click nowMCB, RCCB, ELCB, MCCB VCB…… इत्यादि।

RCCB full from – Residual Current Circuit

आरसीसीबी फुल फॉर्म – रेसिदुआल / रेजिदुआल करंट सर्किट

RCCB को ELCB भी कहां जाता है पर कुछ आरसीसीबी और ईएलसीबी पर सिर्फ ईएलसीबी लिखा होता है या सिर्फ आरसीसीबी लिखा होता है लेकिन कुछ ईएलसीबी आरसीसीबी पर ईएलसीबी और आरसीसीबी दोनों लिखा होता है।

ELCB full from – Earth leakage circuit breaker

ईएलसीबी फुल फॉर्म – अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर

Rccb/Elcb का उपयोग मुख्य काम लीकेज करंट होने पर अपने आप ट्रिप होना होता है।

RCCB/ELCB MCB से ज्यादा और अच्छा प्रोटेक्शन सुरक्षा देता है जो हमारेे इलेक्ट्रिक वायरिंग या कोई इलेक्ट्रिक उपकरण या कोई इंसान ( Human protection ) को काफी अच्छा सेफ्टी देता है। जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है यह इंसान को करंट लगने सेेे भी बचाता है। या किसी भी तरह का लीकेज पावर सप्लाई या फ्लकचुएशन होने पर फौरन ट्रिप कर जाता है और पावर सप्लाई बंद हो जाता है। इस वीडियो को देखकर आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और यह भी जान सकते हैंं कि आरसीसीबी एलसीबी खराब है यह सही है उसको कैसेेे चेक करें ।

RCCB/ELCB mA tripping reting आरसीसीबी ईएलसीबी मिली एंपियर में ट्रिपिंग रेटिंग में आता है Rccb पर लिखी mA, यह करंट सेंसिविटी वैल्यू कहलाती है।

यह 10 mA, 30mA, 150mA, 300mA, 500mA, 1000mA की रेंज में आती है।

लेकिन आपको ज्यादातर 30mA, 150mA, 300mA ही देखने को मिलेगी।

Men Power supply फेज और न्यूट्रल के करंट में अंतर को देख कर ट्रिप करती है, तो यह mA वही वैल्यू है।

घर के लिए हमेशा 30 मिली एंपियर का लगाना चाहिए क्योंकि कोई भी इंसान ( Human protection ) 30 से 35 मिली एंपियर करंट के बाद उसे करंट लग सकता है क्या कर सकते हैं उसकी मृत्यु हो सकती है और वह मर सकता है।

RCCB/ELCB को लगाने के पीछे मुख्य कारण हमारी खुद की सेफ्टी होती है। यह बात आप सभी को पता होना चाहिए। जिस तरह MCB का उपयोग हमारे उपकरण की सुरक्षा के लिए किया जाता है, ठीक उसी तरह आरसीसीबी का उपयोग (Human protection) मतलब हम इंसानो की सुरक्षा के किया जाता है।

और अधिक जानकारी के लिए या इलेक्ट्रिक से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर यूट्यूब ( Electric work center ) चैनल पर देख सकते हैं या पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक इलेक्ट्रिक वर्क सेंटर डॉट कॉम electricworkcenter.com पर पढ़ सकते हैं ।

Thank you for watching and reading

6 thoughts on “What is rccb Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!