किसी भी एक मोटर को 2 अलग अलग एनर्जी मीटर से कनेक्शन वायरिंग।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे किसी भी एक मोटर को कही पर 2 अलग अलग एनर्जी रीडिंग मीटर लगा है और एक ही मोटर को दोनों मीटर से चलना है। तो उसके लिए किस तरह से वायरिंग कनेक्शन होता है इसमें क्या-क्या लगाया जाता है।
System 2 energy meter to 1 Motor Connection.
किसी भी एक मोटर को दो अलग अलग एनर्जी मीटर से चलने के लिए एक ऑटोमेटिक चेन्ज ओवर की जरूरत होती है जिससे दोनों मीटर से आने वाली इलेक्ट्रिक पॉवर सप्लाई लाइन को आपस में ऑटोमेटिक चेन्ज करता है। किसी भी तरह से दोनों लाइट को आपस में टकराव नही होने देता है। और ये मोटर को चलता है। 2 way motor connection.

इसमे 2 एनर्जी मीटर और एक ऑटोमैटिक चेन्ज ओवर और एक मोटर की जरूरत होती है। इन सबको कनेक्शन करने के लिए। वायरिंग वायर की जरूरत होती है।
Video one motor in connection two Energy meter.