दोस्तों इस पोस्ट में जानेंगे इलेक्ट्रिक लाइट का हिस्ट्री क्या है कब किसने कौन लाइट बनाया या अविष्कार किया है।
Friends, in this post, you will know what is the history of electric light, when who made or invented the light.
Doston is post mein jaanenge ilektrik light ka history kya hai kab kisane kaun light banaaya ya avishkaar kiya hai.
लाइट बल्ब
1802 में, हम्फ्री डेवी ने पहली इलेक्ट्रिक लाइट का आविष्कार किया। उन्होंने बिजली के साथ प्रयोग किया और एक इलेक्ट्रिक बैटरी का आविष्कार किया। जब उन्होंने तारों को अपनी बैटरी और कार्बन के एक टुकड़े से जोड़ा, तो कार्बन चमकने लगा, जिससे प्रकाश उत्पन्न हुआ। उनके आविष्कार को इलेक्ट्रिक आर्क लैंप के नाम से जाना गया। और जब यह प्रकाश का उत्पादन करता था, तो यह इसे लंबे समय तक उत्पन्न नहीं करता था और व्यावहारिक उपयोग के लिए बहुत उज्ज्वल था।
Light Bulbs
In 1802, Humphry Davy invented the first electric light. He experimented with electricity and invented an electric battery. When he connected wires to his battery and a piece of carbon, the carbon glowed, producing light. His invention was known as the Electric Arc lamp. And while it produced light, it didn’t produce it for long and was much too bright for practical use.
Light Bulbs
1802 mein, Humphry Davy ne pahalee electric light ka aavishkaar kiya. unhonne bijali ke saath prayog kiya aur ek electric battery ka aavishkaar kiya. jab unhonne taaron ko apanee battery aur kaarban ke ek tukade se joda, to kaarban chamakane laga, jisase prakaash utpann hua. unake aavishkaar ko electric ek laimp ke naam se jaana gaya. aur jab yah prakaash ka utpaadan karata tha, to yah ise lambe samay tak utpann nahin karata tha aur vyaavahaarik upayog ke lie bahut ujjval tha.
Types of Electric Light.
Incandescent Light Bulb.
गरमागरम प्रकाश बल्ब / garamaagaram prakaash bulb. थॉमस ऐल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison) ही हुये थे। थॉमस ऐल्वा एडीसन ने बल्ब का आविष्कार 1879 ई. में किया था। थॉमस ऐल्वा एडीसन एक महान वैज्ञानिक थे उन्होंने केवल बल्ब का ही आविष्कार नहीं किया बल्कि इसके अलावा भी अन्य आविष्कार किये जिनमे मोशन पिक्चर कैमरा, कार्बन टेलीफोन ट्रांसमीटर, एल्कलाइन स्टोरेज बैटरी और ग्रामोफोन जैसे अन्य भी शामिल है। ये महान वैज्ञानिक थे।
तापदीप्त लैम्प या इन्कैंडिसेंट लैम्प (incandescent lamp) को बोलचाल में बल्ब या शीशबत्ती कहते हैं। यह तापदीप्ति के द्वारा प्रकाश उत्पन्न करता है। गरम होने के कारण प्रकाश का उत्सर्जन, तापदीप्ति (incandescence) कहलाता है। इसमें एक पतला फिलामेन्ट (तार) होता है जिससे होकर जब धारा बहती है तब यह गरम होकर प्रकाश देने लगता है। फिलामेन्ट को काँच के बल्ब के अन्दर इसलिये रखा जाता है ताकि अति तप्त फिलामेन्ट तक वायुमण्डलीय आक्सीजन न पहुँच पाये और इस तरह क्रिया करके फिलामेन्ट को कमजोर न कर सके।

Halogen Light.
हलोजन लाइट / halojan light.
Fluorescent Lamp Light / CFL.
फ्लोरोसेंट लैंप लाइट / Fluorescent lamp light / CFL. अमेरिकी पीटर कूपर हेविट (1861-1921) ने 1901 में पहला पारा वाष्प लैंप (यूएस पेटेंट 889,692) पेटेंट कराया। पीटर कूपर हेविट का कम दबाव वाला पारा आर्क लैंप आज की आधुनिक फ्लोरोसेंट रोशनी का पहला प्रोटोटाइप है। एक फ्लोरोसेंट लाइट एक प्रकार का इलेक्ट्रिक लैंप है.
Fluorescent बल्ब Commercial और Industrial इमारतों में उपयोग किये जाते है। इन्हे आप दुकानों, बेंको और कई सार्वजानिक इमारतों सहित बड़े स्कूलों में भी देख सकते है। यह बल्ब घरो में लगाने के लिए उपयोगी नहीं है। Fluorescent बल्ब तापदीप्त बल्बों की अपेक्षा कम ऊर्जा लेते है। फ्लोरोसेंट को ऑन करने के बाद पूरी तरह से रौशनी देने में थोड़ा समय लगता है। फ्लोरोसेंट बल्ब के अंदर ज्यादा चमक के लिए पारा गैस भरी होती है, अगर यह बल्ब टूट जाए, तो पारा गैस बहार आ जाती है, जिससे की साँस लेने में परेशानी हो सकती है।
LED Light.
एलईडी लाइट.
एलईडी बल्ब का आविष्कार कब और किसने किया था
अमेरिकी वैज्ञानिक Nick Holonyak ने वर्ष 1962 में एलईडी बल्ब का आविष्कार किया था।
एलईडी बल्ब का आविष्कार कब और किसने किया था एलईडी बल्ब का आविष्कार तीन वैज्ञानिक ने किया था जिन्हें 2014 में नोबेल पुरस्कार से समानित किया गया। और इनके बारे में ज्यादा खुल कर जानकारी नही बताया गया है।
LED बल्ब लम्बे समय तक उपयोगी होते है, और यह महंगे भी होते है। LED तकनिकी को हम टीवी, स्पीकर और कई अन्य चीजों में भी देख सकते है। अगर आप एक सस्ते से सस्ता LED Bulb भी लेते है, तो वह भी लगभग 10,000 घंटे तक जल सकता है। वही अगर हम गर्म या तापदीप्त बल्ब की बात करें, तो यह कम जलते है। और यह अन्य सभी बल्ब की अपेक्षा में सुरक्षित भी है।
Knowledge wala baat Thank you sir